2024 में 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने | IAS Kaise Bane 12th Ke Baad

दोस्तों देश की सभी सरकारी नौकरियों में सिविल सेवाओं (Civil Services) की नौकरियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सिविल सेवाओं (Civil Services) में IAS का पद सबसे प्रमुख होता है। अगर अपने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं। तो आप के पास UPSC Exam की तैयारी करना एक अच्छा विकल्प है। 12th उत्तीर्ण करने के बाद बहुत से छात्रों का IAS बनने का सपना होता है।

बहुत से छात्रों को IAS Kaise Bane 12th Ke Baad के बारे में सही जानकारी ना मिलने से IAS बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। क्योंकि किसी भी तैयारी के लिए एक सटीक रणनीति का होना बेहद आवश्यक होता है। IAS Officer बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।

UPSC Exam देश की सबसे कठीन परीक्षा है। UPSE की परीक्षा में वही छात्र सफल होता है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ ही साथ अनुशासन और धैर्य होना बहुत जरूरी है। आप इस लेख में IAS क्या होता है, IAS के लिए योग्यता, परीक्षा की तैयारी, ट्रेनिंग के बारे में जानेंगे।

IAS Kaise Bane 12th Ke Baad

12वीं के बाद आईएएस कैसे बने – IAS Kaise Bane 12th Ke Baad

आईएएस (IAS) भारत की सिविल सेवा (Civil Services) का सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है। इस पद की गरिमा और शक्ति के आधार पर ही इसके चयन की परीक्षा भी उसी के अनुरूप तय की जाती है। जिससे इस प्रतिष्ठित पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके। इस पद के लिए बहुत से अभ्यर्थी चयनित होना चाहते है, लेकिन पद तक केवल अनुशासित, कर्मठ और धैर्यवान व्यक्ति ही पहुंच पाते है। IAS Officer बनने के लिए बहुत मेहनत, लगन और धैर्य की आवश्यकता होती है।

IAS क्या होता है। – IAS Kya Hota Hai

आईएएस का फुल फॉर्म (IAS full form) Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा) होता है। IAS को भारत की प्रमुख केंद्रीय सिविल सेवा माना जाता है। यह भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के साथ अखिल भारतीय सेवाओं की तीन शाखाओं में से एक है। IAS Officer बनने के लिए, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की अर्हता प्राप्त करने और आईएएस सेवा आवंटित करने के लिए एक अच्छी श्रेणी प्राप्त करने की जरूरत होती है।

जिसके लिए केवल योग्य अभियार्थी का ही चयन किया जाता है। किसी भी उत्कृष्ट पद के लिए केवल IAS पद को ही वरीयता प्रदान की जाती है, जैसे केंद्र सरकार का सचिव हो या जिले का जिलाधिकारी। IAS Officer को ही भारतीय प्रशासन में सबसे उच्च कोटि का अधिकारी माना जाता है।

IAS की जिम्मेदारी क्या होती है?

  • आईएएस अधिकारी सरकार के दैनिक मामलों को संभालने का उत्तरदायित्व निभाते हैं।
  • आईएएस अधिकारी को राजस्व से सम्बंधित कार्य करने होते है।
  • आईएएस अधिकारी जिले में कानून और व्यवस्था को बनाये रखते है।
  • आईएएस अधिकारी जिले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों को लागू करवाते है।
  • आईएएस अधिकारी एक जिला को काबू करने के लिए धारा 144 और फायरिंग जैसे हुक्म दे सकता है।

IAS बनने की योग्यता – IAS Eligibility Criteria

IAS बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। IAS बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 32 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 35 वर्ष व जबकि अनुसूचित जाति(SC)/अनुसुचित जनजाति(ST) के लिए यह 37 वर्ष तय की गई है।

आईएएस कैसे बनें – IAS Kaise Bane

IAS Kaise Bane के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है।

  • पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण करें।
  • UPSC Exam के लिए Online form apply करें।
  • Preliminary Exam को क्लियर करें।Preliminary Exam क्लियर होने के बाद , Mains Exam को क्लियर करें।
  • Preliminary और Mains Exam क्लियर करने के बाद Interview क्लियर करें।
  • सभी Step क्लियर करने के बाद LBSNAA में IAS की ट्रेनिंग करें।

आईएएस परीक्षा प्रारूप और सिलेबस – IAS Exam Pattern and Syllabus

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

UPSC Exam के लिए Online Form apply करने के बाद सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) देनी होती है। जिसमे सभी कैंडिडेट्स हिस्सा लेते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो पेपर होते है, प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित रहते है | इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है।

मुख्य परीक्षा (Main Examination)

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी की जाती है जो कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है, वही इस परीक्षा में भाग ले सकते है। मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं जिसमें 2 पेपर 300-300 नंबर होते हैं।

इनमें एक अंग्रेजी और एक भारतीय भाषा का पेपर होता है।बाकी के 7 पेपर 250-250 नंबर के होते हैं। इनमें से 4 पेपर जनरल स्टडीज के, 2 पेपर आपके चुने हुए ऑप्शनल सब्जेक्ट और एक निबंध का पेपर होता है। इनके लिए तीन-तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

IAS साक्षात्कार – IAS Interview

मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद आयोग के द्वारा साक्षात्कार (Interview) का आयोजन किया जाता है। साक्षात्कार (Interview) 275 marks का होता है। मुख्य परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। यह Interview लगभग 45 मिनट का होता है। कैंडिडेट का Interview एक पैनल के सामने होता है। Interview के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग – IAS Officer Training

UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा के सभी चरणों में सफल होने के बाद, आयोग के द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। जिसके आधार पर यह निर्धारित किया जाता है कि कैंडिडेट का चयन किस पद पर हुआ है। मेरिट लिस्ट में टॉप कैंडिडेट्स को IAS Rank दिया जाता है। बाकी अन्य कैंडिडेट्स को अन्य पदों का वितरण उनकी ranking के आधार पर किया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद Training के लिए चयनित कैंडिडेट्स को Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration(LBSNAA) भेजा जाता है।

FAQs

IAS के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

आईएएस की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना आवश्यक है। यदि आप 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी करना चाहते है। तो आपको स्नातक के लिए ऐसे विषय का चयन करें जो आपको मुख्य परीक्षा में लाभ प्रदान करें।

आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?

Interview लगभग 45 मिनट का होता है। साक्षात्कार (Interview) 275 marks का होता है।

आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषय का चुनाव करना चाहिए। यदि आप 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी करना चाहते है। तो आपको स्नातक के लिए ऐसे विषय का चयन करें जो आईएएस की तैयारी करने में बहुत ज्यादा मदद मिले।

IAS कितने साल का कोर्स है?

आईएएस की तैयारी में कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही आईएएस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Leave a Comment